Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Jun 2022 7:00 am IST


भारत में लॉन्च हुआ 50 इंच तक के 3 TV, जानें कीमत


बीते साल से ही भारत में वेस्टिंगहाउस ने नॉन-स्मार्ट और स्मार्ट टीवी को लॉन्च करते हुए आ रहा है। अमेरिकी ब्रांड ने अपने पोर्टफोलियो में तीन नए मॉडल में स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। जिसमें 32-इंच नॉन-स्मार्ट टीवी, 43 इंच यूएचडी और 50 इंच यूएचडी स्मार्ट टीवी शामिल है। तो आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

32 इंच के नॉन स्मार्ट टीवी मॉडल की कीमत भारत में केवल 7999 है। वहीं दूसरी ओर 43 इंच के UHD/4K मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। जबकि 50 इंच के UHD/4K टीवी की कीमत केवल 27,999 रुपये है। इन सबी टीवी को आप 13 जून से अमेजन से ले सकते हैं।

अगर खासियत की बात करें तो -32 इंच के नॉन स्मार्ट टीवी में आपको एलईडी स्क्रीन, एचडी रिज़ॉल्यूशन और 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट दिया जा रहा है। यहीं नहीं इसमें 20W के साउंड आउटपुट के साथ 2 स्पीकर भी दिए गए हैं। जबकि दूसरी 43 इंच के UHD/4K और 50 इंच के UHD/4K टीवी में 2GB रैम, 8GB स्टोरेज के साथ 3 एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इ दोनों मॉडलों में 2 स्पीकर, एक डिजिटल नॉइज़ फ़िल्टर और एक 40-वाट स्पीकर आउटपुट है।