Read in App


• Sat, 13 Apr 2024 12:58 pm IST


विकासनगर : महासू देवता मंदिर दसऊ में फूलियात पर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब


विकासनगर छात्रधारी चालदा महासू देवता मंदिर दसऊ में फूलियात पर्व पर आस्था का सैलाब उमड़ा. श्रद्धालुओं ने देव दर्शन के साथ ही सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान 14 गांव के ग्रामीणों ने फूलियात पर्व के अवसर पर बुरांश के फूल मंदिर में अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.

जौनसार बावर के ईष्ट देव छत्रधारी चालदा महासू देवता इन दिनों पशगांव के दसऊ मंदिर मे विराजित हैं .चालदा महासू देवता चलाएमान हैं. एक स्थान पर एक या दो साल के प्रवास पर रहते हैं.जौनसार बावर सहित ,उत्तरकाशी, हिमाचल प्रदेश तक छत्रधारी चालदा महासू देवता की यात्रा चलती है. जौनसार के दसऊ गांव में बिस्सू फूलियात पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. खत पट्टी के करीब 14 गांवों के लोग गाजे बाजे के साथ हाथों मे बुरांश के फूलों से बनाए गुच्छे ,मालाएं लेकर नाचते गाते महासू देवता के जयकारे लगाते हुए दसऊ गांव पंहुचे. जहां लोगों ने बुरांश के फूल देवता को अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.