Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Sep 2021 6:30 am IST


उत्तराखंड के इन छह जिलों में कोरोना का नया मामला नहीं


हरादून: कोरोना के लिहाज से रविवार को उत्तराखंड में राहत रही। प्रदेश में कोरोना के 16 नए मामले आए, जबकि 20 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए। अच्छी बात ये रही कि कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं छह जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 17 हजार 903 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 17 हजार 887 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे ज्यादा सात लोग संक्रमित मिले हैैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में तीन, पौड़ी गढ़वाल में दो और अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार व नैनीताल में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। छह जिलों बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी नया मरीज नहीं मिला है।

प्रदेश में अब तक कोरोना के 343100 मामले आए हैैं। इनमें 329271 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त 389 सक्रिय मामले हैं। जबकि कोरोना से 7388 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है।