सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले के सात महीने का अनमय गंभीर और जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है, जिसे 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन अब फ्री में लगेगा। इस बच्चे का नाम कंपनी के लकी ड्रॉ में नाम शामिल है। इस पर परिवारजन के अलावा सहायता के लिए अभियान चलाने वाले भी खुशी से उछल पड़े। यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए हर कोई साझा कर रहा है।
सौरमऊ के रहने वाले सुमित सिंह के नौ महीने का बेटा अनमय
स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) टाइप-1 नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। जुलाई
में दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने इस बीमारी के उपचार में एक
इंजेक्शन को कारगर बताया था, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये के करीब
है। इसे विदेश की नोवार्टिस
कंपनी बनाती है।
अनमय के खाते में जमा हो गए दो करोड़ से ज्यादा रुपये
सामान्य परिवार के लिए इतनी रकम जुटा पाना संभव नहीं था, इसलिए सुमित सिंह ने अपना दर्द सोशल मीडिया के जरिए साझा
किया। इसके बाद तो #सेवअनमय अभियान
शुरू हो गया। इसमें तमाम स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, कलाकारों, व्यापारियों और सीमा पर तैनात
सैनिकों ने बढ़-चढ़कर सहायता की। परिणाम यह रहा कि अब तक अनमय के खाते में दो
करोड़ 80 लाख रुपये जमा हो
चुके हैं। जिला प्रशासन की ओर से भी मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता के लिए
शासन को पात्रता रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है।
सोमवार को जांच के लिए दिल्ली बुलाया गया
अनमय के पिता के अनुसार, शनिवार सुबह
उनके पास सर गंगाराम अस्पताल से फोन आया। इसमें बताया गया कि नोवार्टिस कंपनी के
लकी ड्रॉ में उनके बच्चे का नाम शामिल है। अब कंपनी द्वारा इंजेक्शन फ्री में लगाया
जाएगा। इसके लिए उन्हें सोमवार को बुलाया गया है। जरूरी जांच के बाद रिपोर्ट कंपनी
को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंपनी लॉटरी के जरिए विश्व के 100 बच्चों को फ्री
में इंजेक्शन लगाने के लिए चयनित करती है, इसके लिए हर 15
दिन में लकी ड्रॉ निकाला जाता है।