Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Feb 2022 11:19 am IST

जन-समस्या

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहा है गुलदार का आतंक


बागेश्वर: शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बढ़ गया है। जिसके कारण लोग दहशत में आ गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार गुलदार लगतार पालतू मवेशियों को निवाला बना रहा है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलोन की मांग की है। शहर में गुलदार ने बीते दिनों जमकर आतंक मचाया। पिंडारी रोड, कठायतबाड़ा, दांगण आदि स्थानों पर वह दो शावकों के साथ दिखाई दिया। अब छनापानी, शीशाखानी, लेटी, जौलकांडे, बमडाना, डोबा, चौहाना, चामी, क्वैराली आदि गांवों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। शीशाखानी के पूर्व प्रधान ने कहा कि गुलदार दिन दहाड़े गांवों की सीमा में दिखाई दे रहा है। जिसके कारण दहशत बनी हुई है। बीते रोज महिलाएं घास काट रही थीं। गुलदार को देख कर वह भागनी लगी। गांव के नैन सिंह के कुत्ते पर भी गुलदार झपटा।