Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Jul 2022 12:10 pm IST


कालसी चकराता मोटर मार्ग पर तीन जगह भूस्खलन, PWD ने डेढ़ घंटे में खोला मार्ग


कालसी-चकराता मोटर मार्ग देर रात को हुई बारिश के बाद मडचील, असनाड़ी और जजरेड पर पहाड़ी से मलबा रोड पर आने से जगह-जगह बंद हो गया. हालांकि, करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रोड को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया. इस दौरान मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई. लोक निर्माण विभाग की दो जेसीबी ने जजरेड में रोड से मलबा हटाया और एक जेसीबी कालसी से चामडचील से मलबा हटाते हुए असनाड़ी पहुंची. असनाड़ी में भी रोड पर पहाड़ी से ज्यादा मात्रा में मलबा आने से मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. इस दौरान विकासनगर और चकराता के वाहनों को करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़।