यूपी के इतिहास में तीन दशकों से भी ज्यादा वक्त के बाद ऐसा मौका आया है जब कोई मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल को रिपीट करने जा रहा है. ये सब 2022 में बीजेपी को मिले बंपर जनादेश की बदौलत मुमकिन हुआ है. आज शाम चार बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे.खास बात ये है कि योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में 7 महिलाएं मंत्री बनाई जा सकती हैं जबकि 46 मंत्री शपथ ले सकते हैं।