Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Dec 2021 1:20 pm IST


देहरादून पहुंचे राहुल गांधी, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुआ जोरद्वार स्वागत, थोड़ी देर में है रैली


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजधानी देहरादून पहुंचे हैं. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उनका स्वागत किया. विजय दिवस के मौके पर राहुल गांधी कुछ ही देर में परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे. विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर राहुल गांधी पूर्व और शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी करेंगे. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस में भारी उत्साह है. बता दें, राहुल गांधी विशेष विमान से पहुंचे हैं और यहीं से हेलीकॉप्टर से देहरादून पहुंचेंगे.