Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 16 Oct 2022 5:00 pm IST

नेशनल

होमगार्ड के नाम और फ्लैट नंबर पूछने से EGO हुआ हर्ट, इतना मारा कि, फट गए कान के पर्दे


हाउसिंग सोसायटी के सिक्योरिटी गार्डों के साथ अभद्रता और मारपीट के मामलों की झड़ी लग गयी है। गाजियाबाद से ऐसा ही मामला सामने आया है। 

जहां राजनगर एक्सटेंशन की पैराडाइज सोसायटी में तैनात सुरक्षा गार्ड ने सोसायटी में जाने वाले व्यक्ति से नाम और फ्लैट नंबर पूछने पर गार्ड की बेरहमी से पिटाई कर दी, पिटाई से उन्हें सुनाई देना बंद हो गया। जिसके बाद आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देकर चला गया। 

वहीं मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी को एक महिला रोकते हुए नजर आ रही है लेकिन युवक नहीं रूका।फिलहाल पूरे मामले में पीड़ित सुरक्षा गार्ड ने पुलिस से शिकायत की है। नंदग्राम थाना प्रभारी मामले की जांच में जुट गए हैं।