Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Oct 2022 12:55 pm IST


शुक्र प्रदोष व्रत आज, ये है शुभ मुहूर्त


प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है. हर महीने त्रयोदशी  तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. अश्विन माह का प्रदोष व्रत आज यानी 7 अक्टूबर 2022 को है. शुक्रवार के दिन पड़ने के कारण इसे शुक्र प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. शुक्र प्रदोष व्रत का काफी खास महत्व होता है . शुक्र प्रदोष व्रत रखने से सुख और समृद्धि आती है. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव जी के साथ माता पार्वती की भी पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन व्रत और पूजन करने से भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन शाम के समय भगवान शिव की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं शुक्र प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

शुक्र प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त 

आश्विन, शुक्ल त्रयोदशी
आश्विन शुक्ल त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ- 07 सितंबर, सुबह 07 बजकर 26 मिनट से
आश्विन शुक्ल त्रयोदशी तिथि का समापन - 08 सितंबर, सुबह 05 बजकर 24 मिनट पर