श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के स्वामी मनथन सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधायक की मौजूदगी में टिफन बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर भाजपा में प्रेम खत्री, दयाल सिंह व कृपाल सिंह का भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत किया गया। बैठक में भाजपा जिला प्रभारी सुधीर जोशी, विधायक अनिल नौटियाल एवं जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कार्यकर्ताओं को भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचने की अपील की। कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम करने से कार्यकर्ताओं में मेल मिलाप व आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस मौके पर एसबीएम परिसर में नीम का पौधा भी रोपा गया।