बिहार सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना से संबंधित सभी तरह के प्रतिबंधों को 14 फरवरी से अगले आदेश तक के लिए हटाया जा रहा है. हालांकि जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक आवश्यकता के अनुसार प्रतिबंध लगाने के लिए अधिकृत किया गया है.कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.