रुद्रप्रयाग: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन उत्तराखंड, जिला शाखा की बैठक में गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। बैठक में वक्ताओं का कहना था कि अटल आयुष्मान योजना के तहत एसजीएचसी के अंतर्गत पेंशनर्स से की जानी वाली मासिक कटौती 50 फीसदी की जाए। क्योंकि सेवारत कर्मचारियों के वेतन की तुलना में पेंशन 50 फीसदी व पारिवारिक पेंशन 30 फीसदी मिलती है। साथ ही योजना से लाभांवित होने वाले आश्रितों की संख्या भी बहुत कम है।