सुराज सेवादल पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश चंद जोशी ने तमाम घोटालों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. कहा कि आज महंगाई के बोझ तले लोग दब रहे हैं, लेकिन सरकार उचित कदम नहीं उठा रही है.
गौर हो कि सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में बड़ी तादाद में सुराज सेवादल के कार्यकर्ता पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश में तमाम घोटालों को लेकर सरकार को घेरा, साथ ही हाथों में तख्तियां लेकर धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश चंद जोशी का कहना है कि विफल सरकार के विरुद्ध उनका सांकेतिक धरना है. प्रदेश में सहकारिता घोटाला, विधानसभा भर्ती मामला, पेपर लीक मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा. वहीं महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया, कहा कि दिनों दिन महंगाई बढ़ रही है, जिसका असर जनता पर पड़ रहा है.