Read in App


• Fri, 17 May 2024 10:45 am IST


उत्तराखंड : 'बर्ड फ्लू' को लेकर अलर्ट मोड पर पशु चिकित्सा विभाग


रुद्रपुर: केरल में पालतू पक्षियों में बर्ड फ्लू फैलने के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है. उधमसिंह नगर जनपद में भी पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. जनपद में ऐहतियातन पक्षियों की सैंपलिंग कराई जा रही है. जिसके बाद सैंपल को भोपाल लैब भेजा जाएगा. हालांकि जनपद में किसी भी पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं. इसके बावजूद वन विभाग को भी पक्षियों में नजर बनाए रखने को कहा गया है.विभाग द्वारा वन विभाग सहित जनपद के सभी पशु चिकित्सालयों को पत्र लिख कर क्षेत्र में नजर बनाए रखने को कहा गया है. प्रभारी जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि केरल में बर्ड फ्लू के संक्रमण के बाद जनपद में अलर्ट जारी किया गया है. जनपद में विभिन्न पालतू पक्षियों के सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है.