Read in App


• Sat, 19 Dec 2020 8:11 pm IST


विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान रहने वाली सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


 देहरादून। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने उच्च अधिकारियों के साथU बैठक की। विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सत्र के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने विधानसभा परिसर के अंदर व सभा मंडप में जारी प्रवेश पत्र एवं सुरक्षा चेकिंग, वाहनों की पार्किंग को लेकर चर्चा की।उन्होंने निर्देश दिए कि वाहन चिन्हित स्थानों पर ही पार्क किए जाएं। अग्निशमन दल, चिकित्सा विभाग, एंबुलेंस की व्यवस्था कर ली जाए। बिजली व पानी की सुचारु आपूर्ति में कोई व्यवधान न आए। अध्यक्ष ने अवगत किया कि सभी माननीय विधायकों को अपने क्षेत्रों में अथवा विधायक निवास, देहरादून में सत्र से पहले में कोरोना का रैपिड टेस्ट, आरटी पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।