पारंपरिक खेती से हटकर फूलों की खेती करने वाले किसानों को पिछले दो साल से कोरोना ने निराश किया है। शामा के ज्ञानधुरा, पोथिंग में पिछले कुछ सालों से किसानों ने लिलियम फूलों की खेती शुरू की। शुरू में खेती से लाभ नहीं हुआ, लेकिन धीरे-धीरे इसे बाजार मिलने लगा। इसके बाद किसानों ने इसे व्यावसायिक खेती के रूप में करना शुरू कर दिया। यहां के फूल बागेश्वर, हल्द्वानी तथा दिल्ली तक जाने लगे।