Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jul 2023 11:07 am IST

खेल

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ऑफिशियल मैस्कॉट होंगे बजरंगबली


'भगवान हनुमान' थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बुधवार से शुरू होने वाले एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट में इस साल के संस्करण के ऑफिशियल मैस्कॉट होंगे। यह टूर्नामेंट कॉन्टिनेंटल गवर्निंग बॉडी की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया जा रहा है।एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन ने अपनी वेबसाइट पर इसका एलान करते हुए कहा- चूंकि हनुमान भगवान राम की सेवा में गति, शक्ति, साहस और बुद्धि सहित असाधारण क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं। बजरंगबली की सबसे बड़ी क्षमता उनकी दृढ़ निष्ठा और भक्ति है। वहीं, एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का लोगो भी इन खेलों में भाग लेने वाले एथलीट्स, उनकी स्किल, उनका टीम वर्क, उनकी मेहनत और खेल के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। इसलिए हमने बजरंगबली को मैस्कॉट बनाने का फैसला किया है।