दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' में बिकिनी के रंग को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ था। इस गाने पर आम इंसान ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताया तो वहीं राजनेताओं ने भी खुला विरोध किया। हालांकि ये विवाद अब लगभग शांत हो गया। वहीं अब मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट शेयर कर इस गाने में भगवा कलर की बिकिनी को लेकर गुस्सा जाहिर किया और मेकर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें एक तरफ वह नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ 'बेशरम रंग' गाने के कुछ सीन के शॉट लगाए गए हैं। साथ ही तस्वीर के टिकर में लिखा है, 'अगर आपको ये अश्लील नहीं लगता! तो कल को आप पोर्न बनाओगे।' शक्तिमान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'देखो-देखो ये बिकिनी जोगिया रंगी!' इतनी अभद्रता और अश्लीलता!! और तो और गाने के बोल, बोल-बोल कर बेशर्म रंग कह-कह कर जोगिया रंग का घुमा फिरा नचाकर इस तरह से अश्लील अपमान!! अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने लिखा-' इतना दुस्साहस !!! क्या फिर भी आशा रखते हो कि इस अपने रंग को पवित्र मानने वाले हिंदू इसके खिलाफ खड़े नहीं होंगे ???? अवश्य खड़े होंगे और खड़े हो भी रहे हैं। अब इस बेशर्म गाने और इस फिल्म को ऊपर वाला ही बचाये !!!"। इसके साथ ही उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका पूरा वीडियो साझा कर अपने गाने पर कड़ा रिएक्शन दिया है।