Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Apr 2022 12:30 pm IST


सीएम धामी की घोषणा, बधाणीताल में बनाया जाएगा पर्यटक आवास गृह


रुद्रप्रयाग: जखोली के बधाणीताल में दो दिवसीय पर्यटन एवं बैसाखी मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शामिल होकर मेले का उद्घाटन किया। मेले के दौरान सीएम ने बधाणीताल में पर्यटक आवास गृह बनाने और बरसिर बधाणीताल मोटर मार्ग को हॉट मिक्स बनाने की घोषणा की। गुरुवार को मेले के शुभारंभ अवसर पर दोपहर दो बजे बधाणीताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में हमारे पौराणिक मेले, तीज और त्योहारों को निरंतर भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर आने वाले पांच सालों में बेहतर कार्य करेंगी ताकि जनता की अधिक से अधिक समस्याएं हल हो सके और पहाड़ी राज्य आत्मनिर्भर बने। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बरसिर से बधाणीताल तक मोटर मार्ग के हॉट मिक्स करने, बधाणीताल में पर्यटक आवास गृह बनाने और यहां का सौन्दर्यीकरण करने की घोषणा की।