Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Apr 2023 1:00 pm IST

राजनीति

भाजपा के दिव्‍यांग कार्यकर्ता के साथ पीएम मोदी की स्पेशल सेल्फी, कहा- मुझे इन पर गर्व है


चेन्‍नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु दौरे पर चेन्नई में भारतीय जनता पार्टी के दिव्यांग कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने मणिकंदन के साथ सेल्फी भी ली। मोदी ने इस सेल्फी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया और मणिकंदन को पार्टी का एक गौरवांवित कार्यकर्ता बताया।


शनिवार रात प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर सेल्फी को शेयर करते हुए लिखा- 'एक विशेष सेल्फी... चेन्नई में मैं थिरु एस मणिकंदन से मिला। वह इरोड के एक गौरवशाली कार्यकर्ता हैं, जो बूथ अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वह एक दिव्यांग व्यक्ति हैं जो अपनी दुकान चलाते हैं। सबसे उत्साहजनक बात यह है कि वह अपनी कमाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पार्टी को दान करते हैं। मुझे ऐसी पार्टी में होने पर गर्व महसूस होता है जहां मणिकंदन जैसे लोग मौजूद हैं। उनकी जीवन यात्रा, हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी को प्रेरित करती है। मैं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'


तेलंगाना और तमिलनाडु को दी सौगात

गौरतलब है कि शनिवार को पीएम मोदी तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर थे। तेलंगाना में उन्‍होंने 11 हजार 300 करोड़ और तमिलनाडु में पांच हजार 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम ने दोनों राज्यों से एक-एक तेलंगाना के सिकंदराबाद से सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत और चेन्नई रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई।