अल्मोड़ा। नगर में रविवार की दोपहर माल रोड में जाम लग गया। इससे सड़क में दोनों ओर वाहन की कतार लग गई। जाम लगने से राहगीरों और पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को नगर में लोअर पीसीएस की परीक्षा थी। जिसके चलते शहर में लोगों की काफी आवाजाही रही। रविवार की दोपहर करीब 12.38 बजे नगर के माल रोड में जाम लग गया। जाम के दौरान सड़क में दूर तक वाहनों की कतार लग गई। जाम के दौरान सड़क में पैदल चलने वाले लोगों और पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाद में जाम खुला तो लोगों को राहत मिली। कई लोग दोपहिया वाहनों को भी गलत में दोनों तरफ पार्क कर देते हैं। जिससे नगर की सड़कों में जाम लगता रहता है। इधर सहालग सीजन में जिले के ग्रामीण इलाकों की सड़कों में जाम लगता रहता है।