नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला बड़ा आरोप लगाया है। दावा किया गया है कि, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के अधिकारियों ने उन्हें कारगिल जाने से रोकने की कोशिश की।
अब्दुल्ला ने साफ तौर पर कहा है कि, मुझसे कहा कि यहां मत आना। उमर पूरी तरह से मोदी सरकार पर हमलावर दिखे। उमर ने कहा कि, पूर्वी लद्दाख चीन आ गया है, आप उन्हें रोक नहीं सकते, आप उन्हें वापस नहीं भेज सकते। हम केवल श्रीनगर से द्रास के रास्ते कारगिल जा रहे हैं। हम यहां शहर पर कब्जा करने के लिए नहीं थे।
उमर ने सोमवार को द्रास में अपने समर्थकों की एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें द्रास में कार्यकर्ताओं के समारोह में एक माइक का प्रयोग करने तक की अनुमति नहीं दी गई थी और लद्दाख की अपनी यात्रा के दौरान द्रास के डाक बंगले में रहने नहीं दिया गया।
अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि, वास्तव में, एसडीएम व्यक्तिगत रूप से हमारी गतिविधियों की निगरानी कर रहे थे।