Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Aug 2021 3:05 pm IST


घर-घर जाकर सत्यापन एक सितम्बर से


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अफसरों की बैठक ली। अफसरों को समय पर पुनरीक्षण कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। बीएलओ द्वारा एक सितम्बर से 15 सितम्बर 2021 की अवधि में निर्वाचकों के घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। इसी अवधि में एक जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर अर्ह नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किए जा सकेंगे। अस्सी वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की डाटाबेस फ्लैगिंग के लिए जरूरी विवरण जुटाया जाए।