उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर है कि शासन ने पांच आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी का तबादला किया है। हरि चंद्र सेमवाल को निदेशक समाकेतिक बाल विकास परियोजना का दायित्व सौंपा गया है। वहीं वी षणमुगम को अपर सचिव वित्त सामान्य प्रशासन तथा निबंधक और सहकारी का दायित्व मिला है। इसके अलावा वंदना सिंह को आयुक्त ग्राम विकास की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस अधिकारी रिंकू नेगी को नगर आयुक्त रुद्रपुर तथा उप नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईएएस राम विलास यादव से आयुक्त ग्राम्य विकास और बाल मयंक मिश्र से निबंधक सहकारिता का चार्ज हटाया गया है।