Read in App


• Fri, 26 Apr 2024 3:58 pm IST


बीजेपी MLA के वायरल ऑडियो ने बढ़ाया सियासी पारा, माहरा बोले राजनीति किस दिशा में जा रही है


रानीखेत बीजेपी विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई और उनके भांजे पर भतरौंजखान थाने में प्रधान से मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले मेक्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. इसी बीच विधायक प्रमोद नैनवाल का कथित ऑडियो भी वायरल हुआ है. जिसे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने शेयर किया है. ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, इस ऑडियो के जरिये कांग्रेस, बीजेपी पर हमला कर रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा इससे पहले भी बीजेपी विधायक के भाई का नाम उद्यान विभाग के घोटाले में सामने आया था. अब बीजेपी विधायक के भाई और भांजे के खिलाफ एक प्रधान के साथ मारपीट एवं गाली गलौज के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ. ठीक इसके बाद अब नया प्रकरण सामने आया है, जिसमें वो मंत्री बनाए जाने को लेकर पैसे देने की बात एक नेता से कर रहे हैं.