DevBhoomi Insider Desk • Thu, 12 May 2022 6:00 am IST
इन चार एप से 24 घंटे कर सकते हैं घर की रखवाली
आज के समय में जितनी अच्छी खबरें सामने आती है, उतनी ही गलत खबरें भी सुनने को मिल जाती हैं। इनमें लोगों के घर में चोरी होने जैसी खबरें भी शामिल होती हैं। ऐसे में लोग अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाते हैं, ताकि घर की सुरक्षा और निगरानी हो सके। कोई अपने छोटे बच्चों का ध्यान रखने के लिए तो कोई अपने पूरे घर की सुरक्षा और दुकानों की निगरानी के लिए भी सीसीटीवी लगवाता है। लेकिन सीसीटीवी लगवाने में काफी खर्चा भी आता है। ऐसे में हर कोई इसे नहीं लगवा पाता है, अगर हम आपको कहें कि आप बिना सीसीटीवी कैमरा के भी अपने घर की निगरानी कर सकते हैं, तो फिर? जी हां, ऐसा हो सकता है, बस आपको इसके लिए कुछ एप की मदद लेनी होती है। तो चलिए आपको बताते हैं इन एप के बारे में जो आपके घर की निगरानी करने में आपकी मदद कर सकते हैं। ये चार ऐप के नाम हैं मैनीथिंग एप ,ट्रैवल सेफ एप,सर्बेरस पर्सनल सेफ्टी एप,प्रोटॉन वीपीएन एप।