Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Jan 2023 5:01 pm IST


हिमाचली गायक विक्की चौहान के गीतों पर थिरके युवा


उत्तरकाशी : माघ मेले (बाड़ाहाट का थोलू) की दसवीं सांस्कृतिक संध्या हिमाचली गायक विक्की चौहान के नाम रही। उन्होंने एलपी गाड़ी, सही पकड़े हैं, ये लगी नाटी, झूमके झूमके ओ बटीण मेरे ..गीत की प्रस्तुती दी। जिसे सुनकर पंडाल में मेलार्थी देर रात तक झूमते रहे। इस दौरान विक्की चौहान ने युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृति के लिए जागरूक किया और सभी युवाओं से नशे के सेवन से दूर रहने की अपील की।माघ मेला मंच पर सोमवार सांय की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ निम के पूर्व प्रधानाचार्य एवं भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल, वर्तमान प्रधानाचार्य मेजर देवल वाजपेयी ने किया। इसके बाद हिमाचल के प्रसिद्ध गायक विक्की चौहान ने अपने गीत कनौ के झूमके, बालमा, छोटी-छोटी गाड़ी मां, बिडरू न मानी ऐ, छोरी आ जा तू शिमला बाजार, मेरू चले घुमदी, छत्रधारी तू छत्र छाया तेरी हमासू देवता, एलपी गाड़ी डिस्को साडी, सही पकड़े हैं ये लगी नाटी और झूमके झूमके जैसे शानादार गीतों की प्रस्तुती दी।