उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. बारिश और बर्फबारी से हाड़कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की टेंशन बढ़ा रखी है. कोहरा लगने से विजिबिलिटी काफी कम हो रही है. इस कारण वाहन लाइट जलाकर चल रहे हैं. साथ ही पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम बढ़ना जारी है. फिलहाल इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पहाड़ों में खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले ज्यादा प्रभावित रहेंगे. जबकि राज्य के अन्य हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा. आज मौसम विभाग द्वारा कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.