बागेश्वर: जिलाधिकारी विनीत कुमार गुरुवार सुबह 11 बजे राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल खोली पहुंचे। यहां उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता जांची। कक्षा छह से आठ तक के सभी कक्षाओें में पहुंचकर उन्होंने बच्चों से सवाल पूछे। ब्लैक बोर्ड में गणित के सवाल लिखे और बच्चों से हल करने को कहा। बच्चे कुछ ही सवालों के उत्तर दे पाए। डीएम ने वहां तैनात शिक्षकों को शिक्षा में और सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही पढ़ाने के साथ सीखाने पर ध्यान दें।डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप स्कूलों में व्यवस्थाएं बेहतर बनाएं। बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए मानसिक दक्षता बढ़ाने को कहा। उन्होंने शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी बच्चों को पूरे मनोयोग से शिक्षा हासिल कर एक सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित किया।