सल्ट विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव के ऊपर भाजपा की रणनीति क्या रहेगी, इस बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मीडिया से बात की। मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा की ३ सदस्य टीम सल्ट पहुँच चुकी है जिसमें उनको निर्देश दिया गया है कि चुनाव में कौन लोग हिस्सेदारी करेंगे उसके ऊपर विचार किया जाएगा और एक पैनल बनाया जाएगा। इस ३ सदस्य टीम में शामिल हैं राज्यमंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट।