बागेश्वर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मंडलसेरा के जोशी गांव में एक घर से दुर्गंध आ रही थी. स्थानीय लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो अंदर तीन बच्चे और एक महिला का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. बागेश्वर पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. चारों शव एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा है.वहीं, एक ही घर में एक महिला और तीन बच्चों के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जोशी गांव में एक घर में महिला और तीन बच्चों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन हत्या से भी इनकार नहीं किया है