Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Mar 2023 3:11 pm IST

नेशनल

एक अप्रैल से होंगे आयकर समेत कई अहम बदलाव, आपकी वित्तीय सेहत पर पड़ेगा खासा असर...


एक अप्रैल 2023 से नए वित्त वर्ष यानी 2023-24 की शुरुआत हो रही है। नए वित्त वर्ष में आने के साथ ही आयकर समेत कई बदलाव किए जाएंगे। 

माना जा रहा है कि, इन बदलावों का सीधा असर आपकी-हमारी वित्तीय सेहत पर पड़ेगा। इसके अलावा, 2023-24 के आम बजट की गयी नयी घोषणाएं भी एक अप्रैल से लागू होने जा रही हैं। 

वहीं, सोने की खरीदारी पर अब छह अंक वाले हॉलमार्क, म्यूचुअल फंड, रीट-इनविट, जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम भुगतान संबंधी कई नियम भी बदल रहे हैं। नई कर व्यवस्था के मुताबिक, जनता को 7 लाख तक की कमाई पर अब छूट मिलेगी। स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत 50,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं। महिला सम्मान बचत योजना के तहत अब 7.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना में दोगुना निवेश करना अब आसान होगा।

इसके अलावा अधिकतम 30 लाख की निवेश सीमा पर 12 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा। हालांकि, ऑनलाइन गेमिंग पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा। डेट म्यूचुअल फंड में अब एलटीसीजी लाभ नहीं मिलेगा। अब रीट-इनविट में कर्ज भुगतान पर टैक्स लगेगा। गाड़ियां महंगी होंगी। साथ ही ऑल्टो समेत कई कारें बंद हो सकती हैं। जबकि, टोल टैक्स सात फीसदी तक महंगा होगा। कबाड़ नीति के तहत हटाए जाएंगे 15 साल पुराने वाहन, यूपी में 22 रुपये किलो वाहन बिकेंगे। जीवन बीमा पॉलिसियों पर अब ज्यादा कर लगेगा। भौतिक सोने को ई-गोल्ड में बदलने पर टैक्स नहीं लगेगा।