चंपावत-यहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उसका विवाह तीन माह पूर्व ही हुआ था। मृतका ने मौत से चंद घंटे पहले अपनी मां से फोन पर बात की थी। तब उसने अपने सुसराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।