नैनीताल जिले के रामनगर में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आए हैं. यहां 2 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.रामनगर में दो महिलाएं कोरोना संक्रमित: आपको बता दें कि उत्तराखंड में जहां एक ओर कई इलाकों में लगातार कोरोना संक्रमितों संख्या बढ़ रही है, वहीं नैनीताल जिले के रामनगर में दो महिलाएं कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. वहीं इसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है. इस संबंध में कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि रामनगर के सरकारी अस्पताल में 10 मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया था.अकेले गुरुवार को ही कोरोना के 106 नए केस सामने आए थे. उत्तराखंड में गुरुवार को 858 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. इनमें से 106 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया. चिंता की बात ये है कि चारधाम यात्रा मार्गों पर भी कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं. 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है.