रुड़की। शहर में सोमवार को भी मौसम बेहद सर्द बना रहा। सुबह से लेकर शाम तक आसमान में काले घने बादलों का पहरा रहा। साथ ही शीतलहर भी चली। ऐसे में दिनभर ठंड से नागरिकों की कंपकंपी छूटी। ठंड से बचाव के लिए जहां नागरिक गर्म कपड़ों में पैक नजर आए, वहीं उन्हें दिन में भी अलाव का सहारा लेना पड़ा।
गत दस दिन से शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात के अलावा दिन में भी नागरिकों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और धूप नहीं खिलने से ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सोमवार को भी सारा दिन आसमान में काले घने बादलों का डेरा रहा। साथ ही सर्द हवा भी चली। दोपहर दो बजे के आसपास हल्की धूप खिली लेकिन एकाएक गायब भी हो गई और फिर से आसमान में बादल छा गए। ऐसे में दिन ढलने के बाद मौसम और अधिक सर्द हो गया। ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में पैक दिखाई दिए।