पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं रुड़की के गणेशपुर मोहल्ले में बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा बैठ गया। जिस कारण सड़क से सटा एक मकान का कुछ हिस्सा गिर गया और अन्य दो मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। हालाकिं कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते लोग मकानों से बाहर सकुशल निकल आए। प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त मकान के मलबे को हटवाया जा रहा।