इस साल की सबसे चर्चित, बहुप्रतीक्षित, आलीशान और सीक्रेट शादी अब संपन्न हो चुकी है। यह शादी थी अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की जो नौ दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर में पूरे शाही अंदाज से संपन्न हुई। जब से इस शादी की खबरें आनी शुरू हुई थीं, तब से ही यहां बरती जा रही एहतियात और गोपनीयता के लिए ये कुछ ज्यादा ही चर्चा में थी। जैसे कि शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को फोन से फोटो खींचने से मना किया गया था। उनके लिए एक सीक्रेट कोड तैयार किया था। इसी को आधार बनाते हुए दिल्ली पुलिस ने भी राजधानी के लोगों के लिए एक संदेश जारी किया है जो महत्वपूर्ण होने के साथ ही मजाकिया भी है। अब सोशल मीडिया यूजर्स दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट पर खूब मजे ले रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।