Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 May 2023 10:21 am IST


मंत्री धन सिंह रावत ने कमलेश्वर मंदिर सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया



श्रीनगर: शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कमलेश्वर मंदिर के सौंदर्यीकरण और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने गंगा दर्शन बैंड में 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने की घोषणा की.कैनिबेट मंत्री डॉ. रावत ने 4.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले श्रीनगर-पौड़ी सर्किट के तहत कमलेश्वर मंदिर सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. कमलेश्वर मंदिर सौंदर्यीकरण की लागत लगभग 1.16 करोड़ रुपये है. इसके अतिरिक्त धारी देवी मंदिर, कंडोलिया मंदिर, राज राजेश्वरी मंदिर सहित 6 अन्य मंदिरों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा.