Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Apr 2023 10:48 am IST

अपराध

लग्जरी कार से हो रही थी विदेशी शराब की तस्करी, तलाशी में खुली पोल


रुद्रपुर: लग्जरी कार से विदेशी शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है. बरामद एक बोतल शराब की कीमत पाच हजार रुपए बताई जा रही है. टीम ने 80 बोतलों को कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया है. आरोपी दिल्ली से शराब जनपद और नैनीताल के होटल में सप्लाई करने आ रहा था/ आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.ऊधम सिंह नगर जनपद के आबकारी विभाग ने काशीपुर हाइवे के फ्लाई ओवर के पास से एक लग्जरी कार से लाखों की विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की एक बोतल की कीमत पाच हजार रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि शराब ऊधम सिंह नगर के साथ नैनीताल रामनगर और बड़े होटलों में सप्लाई होनी थी. आबकारी विभाग के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना दी थी की दिल्ली से लग्जरी कार में विदेशी ब्रांड की महंगी शराब की सप्लाई होने वाली है. जिस पर टीम द्वारा फ्लाई ओवर के पास चेकिंग अभियान चलाया.तभी एक होंडा सीटी कार आती हुई दिखाई दी. शक होने पर कार को रोक कर तलाशी ली गई. कार से 80 महंगी शराब की बोतलें बरामद हुई. जिसके बाद कार चालक शैलेंद्र कुमार को हिरासत में लिया गया. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अवैध शराब को कब्जे में लेते हुए कार को सीज कर दिया है. वही टीम आरोपी चालक से पूछताछ में जुटी हुई है.