भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता एवं संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती, तब तक किसान भी दिल्ली से नहीं जाएंगे और आंदोलन जारी रहेगा। यह वही किसान खून है जिसने देश की आजादी के लिए 90 बरस तक लड़ाई लड़ी।
टिकैत ने कहा कि आठ माह से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा आंदोलन अभी तो शुरुआत है। सरकार को कानून वापस लेने ही होंगे और एमएसपी की गारंटी का कानून देना ही पड़ेगा।