Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Jan 2023 3:22 pm IST


3 करोड़ ठगने वाला अरुण चलैल्या तमिलनाडु से अरेस्ट, ऐसे लगाया था चूना


शहर में करोड़ों की ठगी करने वाले जयंती ट्रेडर्स को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है. कुख्यात जयंती ट्रेडर्स ने श्रीनगर काला रोड पर दुकान खोल कर अपने साथी के साथ मिलकर लोगों के 3 साथ करोड़ की ठगी को अंजाम दिया था. जिसके बाद ये ठग लोगों को चकमा देकर फरार हो गया था. जयंती ट्रेडर्स के फरार होने के बाद से ही लोग अपनी मेहनत की कमाई वापस दिलाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे थे. पुलिस ने भी एक साल तक बड़ी मजबूती से इस मामले की पड़ताल की. जिसके बाद जयंती ट्रेडर्स के मालिक को उसके होम स्टेट तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है.जयंती ट्रेडर्स ने ऐसे ठगे 3 करोड़: बता दें श्रीनगर के रहने वाले शूरवीर सिंह भण्डारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि अरुण राज चलैल्या ने स्थानीय व्यक्तियों एवं व्यापारियों से फर्नीचर एवं अन्य घरेलू सामान खरीदने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गई. मामले में पुलिस के काफी प्रयासों के बाद आरोपी को तमिलनाडु से पकड़ लिया गया है. साथ ही इस शातिर गैंग के एक और सदस्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.