Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Feb 2023 11:00 am IST


संतों के दो गुटों में विवाद, चली तलवारें


निर्मल अखाड़ों में विवाद संतों के बीच गुटबाजी देखने को मिल रहा है. घटना पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड़ गांव स्थित निर्मल अखाड़ा की शाखा में सामने आई है. बताया जा रहा है कि पेड़ काटने को लेकर संतों के दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने तलवारें निकाल ली. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. गनीमत इतनी रही कि समय रहते कुछ लोगों ने हालात को संभालते हुए मामला शांत करा लिया.पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में दो संतों के गुटों के बीच तलवारें खिंच गई. भले अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई मुकदमा दर्ज न किया हो, लेकिन महंत रेशम सिंह पक्ष के संतों ने पूरे मामले पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं, संतों के बीच हो रही लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री और महंत अमनदीप सिंह सहित अन्य संत नजर आ रहे हैं. कई लोगों के हाथों में तलवारें भी दिख रही हैं.