रुद्रपुर : रुद्रपुर में बंसल ज्वैलर्स से चोरों ने 62.740 ग्राम सोने के जेवरात पार कर लिए। इसका पता चलते ही जब शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो दो महिलाएं जेवरात चोरी करते हुए कैद हुईं। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीसीटीवी में कैद महिलाओं की फुटेज की मदद से पुलिस उनकी पहचान करने में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।