Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 May 2022 10:30 am IST


घर का काम करेगा Dyson का ये रोबोट


Dyson वैक्यूम क्लीनर बनाने वाली कंपनी है. कंपनी ने अब रोबोट बनाने के अपने प्लान के बारे में जानकारी दी है. Dyson ने कहा है कि घर के काम करने के लिए वो रोबोट बनाने वाला है. इसको लेकर कंपनी ने डिजाइन भी दिखाया है. कंपनी ने जो इमेज शेयर किए हैं उसमें मशीन की फाइन मोटर स्किल्स, प्लेट को उठाने, सोफा को वैक्यूम करने और बच्चे के टॉय को लिफ्ट करते हुए दिखाया गया है. वैक्यूम क्लीनर बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि इसका मकसद ऑटोमैटिक डिवाइस बनाना है जो घर का और दूसरे काम कर सके. The Guardian के अनुसार ऐसे डिवाइस को साल 2030 में रिलीज किया जा सकता है. कंपनी ने इससे पहले Dyson 360 Eye रोबोट वैक्यूम क्लीनर को साल 2014 में लॉन्च किया था. Dyson इसके बाद से लगातार रोबोटिक्स और AI प्रोडक्ट्स पर जोर दे रहा है.