नैनीताल-सिडकुल की गत्ता बनाने वाली मीरा इंडस्ट्रीज में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इससे करोड़ों का मशीन, गत्ता समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल के आठ वाहनों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकंलन किया जा रहा है।