Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Oct 2022 5:42 pm IST


पिथौरागढ़ : लंगूरों के झुंड ने हिलाया पेड़ तो ततैयों ने ग्रामीण पर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत


पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ में ततैयों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए बड़ाबे क्षेत्र के सुअरखोला गांव निवासी एक ग्रामीण की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। लोग ततैयों के आतंक से निजात दिलाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। इस संबंध में उन्होंने डीएम और वन विभाग को सूचना दी थी इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।बड़ाबे क्षेत्र के सुअरखोला गांव में राजेंद्र सिंह को बृहस्पतिवार को ततैयों के झुंड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था ग्रामीणों ने उन्हें पिथौरागढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. जेएस नबियाल ने बताया कि ततैयों के हमले से राजेंद्र मेहता के पूरे शरीर में जहर फैल गया था।राजेंद्र सिंह की मौत के बाद लोगों में जिला प्रशासन और वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के बाहर और कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कहा कि ततैयों के छत्तों को नष्ट कर मृतक के परिवार को मुआवजा नहीं दिया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने सांसद अजय टम्टा से भी मुआवजा देने की मांग की।