Read in App


• Tue, 30 Mar 2021 8:05 am IST


14 अप्रैल से जौनसार बावर के 367 गांवों में मनाया जायेगा बिस्सू पर्व


अनूठी लोक व पौराणिक परंपराओं के लिए प्रसिद्ध जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर में 14 अप्रैल से 367 राजस्व गांवों व करीब 200 खेड़ों व मजरों में बिस्सू पर्व की धूम शुरू हो जाएगी। बिस्सू पर्व पर बुरांश के फूलों को मंदिर में चढ़ाने व घरों को सजाने का रिवाज है।


बिस्सू के कारण क्षेत्र के बाजारों में रौनक शुरू हो गई है, घरों की रंगाई पुताई का काम भी चल रहा है। ग्रामीणों में पर्व को लेकर विशेष उत्साह है। 17 अप्रैल तक चलने वाले बिस्सू पर्व पर ठाणा डांडा, चुरानी, खुरुड़ी डांडा, मोकाबाग, लाखामंडल, गेवालानी, क्वानू, नागथात, चौलीडांडा में बिस्सू मेलों की धूम रहती है, जिसमें लोक संस्कृति की अनूठी छाप दिखती है।