Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Apr 2022 5:37 pm IST


गैस का रिसाव होने से काशीपुर अस्पताल में मची अफरातफरी


काशीपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण नगर की चहारदीवारी के पास जेसीबी ने खोदाई के दौरान एलपीजी गैस पाइपलाइन तोड़ दी। मौके पर गैस लीकेज होने से हड़कंप मच गया। अस्पताल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। साथ ही गैस कंपनी को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे कर्मियों ने लीकेज को बंद किया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण नगर की चहारदीवारी के पास गेल इंडिया लिमिटेड ने एलपीजी गैस पाइपलाइन बिछाई है। इन दिनों लोक निर्माण विभाग अस्पताल की चहारदीवारी के पास ही सड़क खोदाई का कार्य करवा रहा है। बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 12 बजे लोनिवि की जेसीबी ने सड़क खुदाई के दौरान गेल इंडिया की गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर दी। इससे वहां से तेज आवाज के साथ गैस रिसाव होने लगा। इसी दौरान अस्पताल में कोविड टीकाकरण का कार्य चल रहा था। प्रसव कक्ष में गर्भवती महिलाएं भी थीं। पीएचसी नारायणनगर के प्रभारी डॉ.प्रमेंद्र तिवारी ने बताया कि गैस लीकेज से किसी अनहोनी की आशंका के चलते सभी कर्मियों व अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों को सुरक्षित खुले स्थान पर जाने के लिए कहा गया।