टनकपुर ट्रामा सेंटर में लोगों की सुबह से ही खासी भीड़ लगी रही। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए नगर के आसपास और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र से लोग अधिक संख्या में आ रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच लोगों को घंटों लाइन में लग कर काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। टीकाकरण केंद्र प्रभारी फार्मासिस्ट जेएस कुंवर ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह शाम पांच बजे तक टीकाकरण हो रहा है। लोग टीकाकरण को लेकर उत्साहित हैं और घंटों धूप में खड़े रहकर टीका लगवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि टिकाकरण का कार्य नगर में सात स्थानों पर किया जा रहा है।